- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बीती रात घर में सेंध...
बीती रात घर में सेंध कर चोर उठा ले गए हज़ारो का सामान
कौशाम्बी। इमामगंज कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पंसौर के लाला का पुरवा गांव में बीती रात चोरो ने सेंध कर हज़ारो का सामान पार किया सुबह होते ही परिजनों ने देखा कि दीवार में सेंध है घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है अस्त व्यस्त समान देखकर परिजनों की आँखे खुली की खुली रह गयी परिजनों ने मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुच कर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की विनोद कुमार यादव पुत्र संगम लाल निवासी पंसौर लाला का पुरवा का रहने वाला है बीती रात पूरा परिवार आगे के कमरे की तरफ सो रहा था।चोरो ने इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पीछे के कमरे में सेंध कर के अन्दर घुस गए और घर मे रक्खा हज़ारो का सामान चोरो ने पार कर दिया।सुबह होते ही जैसे ही परिजन उठे। पीछे की तरफ सामान इधर उधर बिखरा मिला तो उनके होश उड़ गए।परिजनों ने तुरंत चरवा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और जांच शुरू कर दी है।