उत्तर प्रदेश

शराब के नशेड़ी तीन बाइक सवार घोड़ी से टकराकर हुए घायल

Shiv Kumar Mishra
3 Nov 2022 7:48 PM IST
शराब के नशेड़ी तीन बाइक सवार घोड़ी से टकराकर हुए घायल
x

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के अंतर्गत मेला बाग के पास शराब के नशे में बाइक सवार तीन लोग घोड़ी से टकरा कर गिर गए है जिससे तीनो घायल हो गए घायलों को मूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार विजय उम्र 27 वर्ष पुत्र लाल बहादुर निवासी पड़री का पुकरा थाना मंझनपुर रमेश पटेल उम्र 32 वर्ष पुत्र लालचंद पटेल ग्राम मितुवापुर थाना कोखराज अपने साथी नन्दकिशोर पुत्र सुगना बाबू निवासी ग्राम अचाकापुर थाना सैनी के साथ एक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मेला पार्क के पास पहुंचे घोड़ी से टकरा गये।

बताया जाता है कि वह शराब के नशे में बाइक चला रहे थे तभी अचानक घोड़ी रोड पर आ गई जिससे मौके पर टकरा कर बाइक सवार घायल हो गए मूरतगंज चौकी इंचार्ज राकेश कुमार राय को जानकारी मिली वह आपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को मूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया है।

Next Story