उत्तर प्रदेश

एक गांव में एक साथ उठी तीन अर्थी पूरा गांव गमगीन

Shiv Kumar Mishra
25 Feb 2021 7:42 PM IST
एक गांव में एक साथ उठी तीन अर्थी पूरा गांव गमगीन
x

कौशाम्बी गांव में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते हैं पूरा गांव गमगीन हो गया है जिधर देखो उधर दुख ही दुख दिखाई पड़ रहा था एक गांव में तीन लोगों की अर्थी को ग्रामीणों ने एक ही दिन में कांधा दिया है मामला चायल तहसील क्षेत्र के फतेहपुर पहाड़पुर गांव का है.

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर सहाव पुर गांव निवासी लालचंद उम्र 60 वर्ष पुत्र छोटेलाल हैंड पंप बोरिंग का काम करते हैं बीमारी के चलते इनकी मौत बुधवार की रात हो गई है गुरुवार को इनका अंतिम संस्कार परिजनों ने किया है इसी गांव के हरिश्चंद्र उम्र 55 वर्ष पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद की बुधवार की रात मौत हो गई है. इनका भी अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्रामीणों ने किया है.

फतेहपुर सहावपुर गांव के श्रीनाथ उम्र 65 वर्ष रामभरोस एक मंदिर के महंत हैं. वह इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं .श्रीनाथ की भी मौत बुधवार को हो गई है गांव के तीन लोगों की एक ही दिन मौत की जानकारी के बाद पूरा गांव गमगीन है.

बताया जाता है कि लालचंद और हरिश्चंद्र की मौत तेज बुखार के चलते हुई है और श्रीनाथ की मौत नदी में डूब जाने से हुई है.

Next Story