कौशाम्बी

कौशाम्बी में टूट कर हाईटेंशन तार गिरने तीन सगी बहनें गंभीर झुलसी

Shiv Kumar Mishra
18 Feb 2023 1:59 PM GMT
कौशाम्बी में टूट कर हाईटेंशन तार गिरने तीन सगी बहनें गंभीर झुलसी
x

कौशाम्बी: मंझनपुर तहसील क्षेत्र के थाना करारी अन्तर्गत ग्राम रसूलपुर सोनी में शनिवार को हाईटेंशन विद्युत तार 11000 लाइन लाईट का अचानक टूट कर खेत मे लगे सुरक्षा तार से चिपक गया जिससे किसान सियाराम के खेत में विद्युत करंट पर आया खेत के सुरक्षा तार में हाई वोल्टेज विद्युत तार चिपक जाने और खेत में विद्युत करंट उतर आने से खेत में काम कर रही एक घर की तीन सगी बहने विद्युत करंट की चपेट में आ गयी जिससे तीनों बहने गंभीर रूप से झुलस गई हाई वोल्टेज विद्युत तार टूट कर गिर जाने के बाद तीन बहनों के विद्युत करंट की चपेट में आने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी तीनों बहनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था में तीनों बहनों का इलाज चल रहा है हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर गिर जाने के बाद एक बार फिर विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार और लापरवाही उजागर हुई है लेकिन इस गंभीर प्रकरण के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अवर अभियंता के ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें निलंबित करने का प्रयास शुरू नहीं किया है जिससे विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव में किसान सियाराम की तीन बेटियां नीता देवी पूनम देवी नीलम देवी खेत में काम कर रही थी इसी बीच हाई वोल्टेज 11000 लाइट का विद्युत तार टूट कर उनके खेत में लगे सुरक्षा तार के ऊपर गिर गया जिससे खेत में लगे सुरक्षा तार में भी हाई वोल्टेज विद्युत करंट उतर आया और पूरे खेत में विद्युत करंट फैल गया।

जिससे खेत में काम कर रही तीनों सगी बहने नीता देवी पूनम देवी नीलम देवी विद्युत करंट की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गई चीख-पुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे मामले की सूचना विद्युत अधिकारियों को देकर विद्युत सप्लाई बंद करने की गुजारिश की गई विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों बहनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां तीनों बहनों की हालत गंभीर बताई जाती हैं हाई वोल्टेज विद्युत तार टूटकर गिरने के बाद एक बार फिर विद्युत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है क्या विद्युत अधिकारियों के इस बड़ी लापरवाही के मामले को जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर विद्युत अधिकारियों पर इस गंभीर घटना का मुकदमा दर्ज कराते हुए विभाग के भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी अधिकारियों को दंडित करने का प्रयास करेंगे।

Next Story