उत्तर प्रदेश

Breaking News : कौशांबी में ट्रेलर से ट्रक टक्कर, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंसा, हालत गंभीर

Shiv Kumar Mishra
9 Sept 2023 1:11 PM IST
Breaking News : कौशांबी में ट्रेलर से ट्रक टक्कर, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंसा, हालत गंभीर
x
Truck collides with trailer in Kaushambi truck driver badly trapped in cabin

कौशाम्बी कोकराज टोल प्लाजा के पास गंगा नदी पर बने पुल पर चलती हुई ट्रेलर ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक को जबरदस्त भिडंत हो गई,भिडंत के बाद योल्ट्राक के केबिन के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया और केबिन में ही फंस गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो की सहायता से ट्रैक चालक को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज टोल।


प्लाजा के पास गंगा नदी पर बने पुल की है जहा बनारस से कानपुर की तरफ से आ रही ट्रेलर ने ट्रेलर ने पीछे से दूसरी ट्रेलर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में पीछे ट्रेलर ट्रक का चालक ट्रेलर की केबिन में बुरी तरह फस गया और गंभीर घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फसे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा,घायल चालक राजेंद्र पुत्र देवकरन राजस्थान के अजमेर का निवासी बताया जा रहा है।

Next Story