- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- ट्रक ने कार में मारी...
कौशांबी घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक से कार टकरा गई है इस हादसे में किसी को चोटिल होने की सूचना नहीं है सूचना पाकर मौके पर चौकी पुलिस पहुंच गई है घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास की है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कल्यानपुर में कानपुर की तरफ से आ रही ट्रक नंबर एच आर 73 ए 7992 को ओवरटेक के चक्कर मे उसी तरफ से आ रही कार नंबर यूपी 71 सी 3888 को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की सूचना पर टेढ़ी मोड़ चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह अपने हम राहियोके साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसी कार को बाहर निकलवाया ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग ६ लेन बनने की वजह से वाहनों का वनवे करके पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं होती रहती है काफी दिनों से कल्यानपुर में बन रहा पुल का निर्माण रुका हुआ है।