उत्तर प्रदेश

मोड़ पर बैलेंस न संभाल पाने पर ड्राइवर आया पहिये के नीचे, हुई दर्दनाक मौत

Shiv Kumar Mishra
28 Nov 2020 4:58 PM IST
मोड़ पर बैलेंस न संभाल पाने पर ड्राइवर आया पहिये के नीचे, हुई दर्दनाक मौत
x
भतीजा नीरज की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है...

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कनवा र के मजरे मेडिपुर के पास ट्रैक्टर ड्राइवर मोड़ में बैलेंस न सँभालने पर ट्रेक्टर के पहिये के नीचे गिर गया जिससे ड्राइवर की मौके पर दबकर दर्दनाक मौत गयी।

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह पुत्र जुगराज सिंह उम्र 42 वर्ष अविवाहित था उसकी शादी नही हुई थी ट्रैक्टर ड्राइवर था अपने ही ग्राम भदउन्हा थाना खखरेरू जिला फतेहपुर के रमाकांत त्रिपाठी का ट्रेक्टर चालक था सफेदा (यूकेलिप्टस)की लकड़ी लादकर नगर पंचायत में लगे धर्म कांटा में तौल करवाकर वापस घर जा रहा है

ज्योंहि कनवार के मजरे मेड़ीपुर के पास पहुंचा जबरदस्त मोड़ के कारण ट्रैक्टर से उसका नियंत्रण बिगड़ गया, कूदने की कोशिश में उसका एक चप्पल गेर के पास फंस गया था जिस पर वह ढलान में पलटते जा रहे ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा नशे के कारण वह ट्रैक्टर को संभाल नही पा रहा था। सूचना पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा हमराहियों ललित कुमार आदि के साथ मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए थी परंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को अपने सुपुर्दगी में लेने की गुजारिश की है। भतीजा नीरज की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है

सन्तलाल मौर्य

Next Story