कौशाम्बी

अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर,महिला की मौत

Shiv Kumar Mishra
9 Oct 2020 6:21 PM IST
अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर,महिला की मौत
x
हादसे में देवर लवलेश बाल बाल बंचा

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बर ढाबा के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साईकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में पीछे बैठी महिला नीचे गिर गयी ट्रक महिला को रौंदते हुए फरार हो गया इस हादसे में महिला का देवर बाल बाल बंच गया।

जानकारी के अनुसार लवलेश अपनी भाभी शोभा देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी संजय पाल निवासीग्राम सभा लोहदा को मोटरसाइकिल से नगर पंचायत अझुवा से इलाज करवाकर वापस घर जा रहा था जैसे ही बाइक सवार अम्बर ढाबा के पास पहुंचा कि एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया जिस पर चालक लवलेश मोटरसाइकिल सहित घिसटते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित हो रहे सिक्स लेन की तरफ चला गया जबकि शोभा देवी ट्रक के पहिया के नीचे आ गयी ट्रक महिला को रौंदते हुए फरार हो गया।

मुसाफिरों की सूचना पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी!वहीँ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है शोभा के एक दुधमुंही छोटी सी बच्ची भी है।।

Next Story