- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाइक को बचाने के चक्कर...
बाइक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार तीन लहूलुहान
कौशांबी महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां पेट्रोल टंकी के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार सवार पेड़ से टकरा गए हैं हादसे में तीन लोग लहुलवान हो गए हैं हादसा देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई घायलों को कार से बाहर निकल गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर निवासी ऋषभ मिश्रा वा नीलेश मिश्रा तथा हर्ष मिश्रा कार से राजापुर गए थे बुधवार की शाम 4:00 बजे कार सवार राजापुर से वापस कादिलपुर जा रहे थे जैसे ही कार सवार महेवा घाट थाना क्षेत्र के सरसवां पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अनियंत्रित बाइक सवार को देखकर कार चालक हड़बड़ा गया और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक पेड़ से जा टकराया।
हादसे में ऋषभ मिश्रा नितेश मिश्रा और हर्ष मिश्रा को चोटे आई हैं कार की दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।