उत्तर प्रदेश

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत ,साथी गंभीर घायल

Shiv Kumar Mishra
19 Nov 2020 4:50 PM IST
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत ,साथी गंभीर घायल
x
शादी का कार्ड बांट कर बाइक सवार जा रहे थे वापस खागा क्षेत्र अपने गांव

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावल पुर ग्राम सभा के पास अज्ञात वाहन ने देर रात मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया है य खुद गिरे! जिसमें दोनों साथी गंभीर घायल हो गए थे। टक्कर य खुद गिरे की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे देखा दो नवयुवक सड़क पर तड़प रहे है.

आसपास के लोगो ने कोतवाली सूचना देते हुए सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस से सिराथू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी दूसरे की स्थिति खराब होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र शीतल प्रसाद ,श्याम जी पुत्र चंद्रिका प्रसाद गुप्ता दिलावल पुर ससुराल में शादी निमंत्रण कार्ड बांटने आये थे कार्ड देकर बाइक सवार वापस घर टेकारी थाना खागा जिला फतेहपुर जा रहे थे सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर के पास सड़क पर अज्ञात वाहन बाइक सवारों को ठोकर मारकर फरार हो गया.

हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया है। इलाज के दौरान कमलेश कुमार पुत्र शीतल प्रसाद उम्र तकरीबन 42 वर्ष की मौत हो गई है. सैनी कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक आत्मप्रसाद यादव मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

Next Story