- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- डिप्टी सीएम केशव...
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस के लोग राहुल को नहीं मानते नेता
केशव प्रसाद ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर साधा निशाना
Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मध्य प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का हो गया है। कमलनाथ तक चुनाव जीत नहीं पाएंगे। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलने के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल को जनता तो छोड़ो, कांग्रेस पार्टी के लोग ही नेता नहीं मानते हैं। कोई भी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है।
राहुल गांधी पर बोला हमला
केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट पार्टी है, जिसने गरीबों का हक लूटकर खाया है। पहले सरकार एक रुपया भेजती थी, लेकिन गरीबों के पास 15 पैसे ही पहुंचते थे। बाकी पैसा कांग्रेस के दलाल खा जाते थे। यह बात राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने खुद मानी थी। लेकिन, अब गरीबों का पूरा हक उन तक पहुंच रहा है। उनके हक के पैसा खाने वाले दलाल अब नहीं हैं। गरीब का एक एक पैसा गरीब तक सीधे पहुंच रहा है।
केशव बोले कांग्रेस हार रही है एमपी विधानसभा का चुनाव
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस जब हारने लगती है, तो इस प्रकार का दुष्प्रचार करने का प्रयास करती है। हालांकि, इस मामले में खुद नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। केशव प्रसाद मंगलवार की सुबह झांसी पहुंच थे। पुलिस लाइन में बने हैलीपेड पर कुछ देर रुकने के बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में केशव एक सप्ताह में दूसरी बार झांसी आए हैं।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।