उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट के सत्र के तीसरे दिन यानी बीते बुधवार को सदन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तू-तड़ाक की भाषा में तीखी बहस हो गई थी। बता दें कि आज गुरुवार को इस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के टिप्पणी पर जवाब दिया है।
बता दें कि आज केशव प्रसाद मौर्य ने भावुक होकर कहा कि 'मेरे पिता नहीं हैं। अखिलेश यादव के इस बयान से मैं काफी आहत हूं। उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग का अपमान किया है।' साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सदन में इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता।' उन्होंने कहा कि 'मैंने तो सिर्फ उपनेता होने के नाते सदन में अपनी बात रखी थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष का व्यवहार कहीं से भी संसदीय और शिष्टाचार के अनुरूप नहीं था।'