राष्ट्रीय
"मुख्यमंत्री योगी ने 106 वर्षीय पूर्व विधायक का फोन करके जाना हाल"
Satyapal Singh Kaushik
12 March 2022 11:30 PM IST
x
*भुलई भाई के पास पीएम मोदी ने भी किया था फोन*
कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के पगार गांव के निवासी पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को शनिवार की शाम करीब पौने चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन किया और उनका हालचाल पूछा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फोन पर पूर्व विधायक का हालचाल पूछ चुके हैं।
सीएम से फोन पर वार्ता के दौरान पूर्व विधायक भुलई भाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। विधानसभा नाव के दौरान पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए थे। फोन कटने के बाद पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे थे। इस दौरान उनके परिवार के अनूप कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी आदि मौजूद थे।
Next Story