- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कुशीनगर
- /
- मजदूरों से भरी बस की...
मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, हादसे में 4 की मौत, 35 से ज्यादा घायल
यूपी के कुशीनगर जिले देर रात दो बजे करीब एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। जबकि मौके पर ही चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई व 35 से ज्यादा घायल हो गए। जिनमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीती देर रात हुए सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 31 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात दो बजे कुशीनगर जिले के हाटा नगर पालिका क्षेत्र के NH 28 पर स्थित बाघनाथ चौराहे के पास बिहार से पंजाब जा रही बस बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई। 35 से ज्यादा घायल हो गए।
सभी घायलों को हाटा सीएचसी ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 31 मजदूरों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के शिकार सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जो रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे।