कुशीनगर

ओवरटेक करते समय कंटेनर और बस में भिड़ंत, घंटे भर में ड्राइवर को निकाला गया

Shiv Kumar Mishra
7 March 2022 11:52 AM IST
ओवरटेक करते समय कंटेनर और बस में भिड़ंत, घंटे भर में ड्राइवर को निकाला गया
x

कुशीनगर: कोतवाली हाटा क्षेत्र अन्तर्गत आज सुबह 8 बजे सवारियों से भरी बस ओवरटेक करते समय कंटेनर से टकड़ा गयी। जिसमें कई यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं ड्राइवर की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया ड्राइवर को

तमकुही से गोरखपुर को सवारी लेकर निकली बस नंबर यूपी 57AT4434 हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 पर उपासपुर के पास एक कंटेनर से उस समय टकरा गई, जब दूसरे कंटेनर को ओवरटेक करते समय अचानक कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। जिसके पीछे चल रही सवारियों से भड़ी प्राइवेट बस कंटेनर से भिड़ गयी।

जिसमे बस ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम पगरा धनौती जिला कुशीनगर का पैर बुरी तरह फंस गया। घंटों मशक्कत के बाद डीसीएम के सहायता से खींचकर ड्राइवर को बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

Next Story