कुशीनगर

एसपी आर एन मिश्र ने नये आरक्षियो को थाना पर रवाना होने से पूर्व दिए दिशा निर्देश

Special Coverage News
1 Feb 2019 6:58 PM IST
एसपी आर एन मिश्र ने नये आरक्षियो को थाना पर रवाना होने से पूर्व दिए दिशा निर्देश
x

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु थानो पर रवाना होने से पूर्व नये आरक्षियो को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. जनपद कुशीनगर को बलिया व लखनऊ ट्रेनिंग सेन्टर से आधारभूत प्रशिक्षणोपरांत 313 नये आरक्षी प्राप्त हुए जिसमें 254 आरक्षी व 59 महिला आरक्षी है, जिन्हे जनपद के विभिन्न थानो पर व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस लाइन्स में सभी आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट अनुशासन ,आचरण व व्यवहार बनाये रखते हुए जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाये रखे तथा पीड़ित को सम्मान देते हुए उनकी बातो को धैर्य पूर्वक सुन कर उचित समाधान करे. नाबालिग व महिलाओ के प्रति अधिक संवेदनशील रहे व अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाए रखे.


एसपी राजीव नारायण मिश्र ने सभी आरक्षियो को बीट एप की आवश्यकता व कार्यप्रणाली के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एप द्वारा घटना की सूचना ,फोटो व वीडियो तत्काल अपलोड कर उच्च अधिकारियो को प्रेषित करना बताया गया साथ ही सभी आरक्षियो के मोबाइल पर उक्त एप डाउनलोड करवाया गया. सभी आरक्षियो को शुभकामनाएं देते हुए थानो पर रवाना किया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी हरिगोविन्द मिश्र , क्षेत्राधिकारी सदर नितेश प्रताप सिंह प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे.

Next Story