कुशीनगर

अपमिश्रित शराब में फरार चल रहे 50,000 रूपये का इनामिया शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार -एसपी कुशीनगर

Special Coverage News
23 Feb 2019 10:47 AM GMT
अपमिश्रित शराब में फरार चल रहे 50,000 रूपये का इनामिया शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार -एसपी कुशीनगर
x

कुशीनगर: जिले में अपमिश्रित शराब के कारण आठ लोंगों की मौत हो गई थी. एसपी कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी. इस मामले में एक आरोपी शेष रह गया था उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.


एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि 6 व 7 फरवरी 2019 को थाना तरैया सुजान क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगो की मृत्यु हो गयी थी. कुछ लोगों का स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण उपचाराधीन थे. इस सम्बन्ध में थाना पर केस दर्ज किया गया. कुशीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजेन्द्र जायसवाल पुत्र भुखल जायसवाल साकिन जेवही दयाल चैनपट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर एवं हरि निषाद पुत्र स्व0 सुखदेव मल्लाह साकिन जेवही दयाल चैनपट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, हरेन्द्र सिंह निवासी रामजीता मटहिनिया थाना विश्वम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार को थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान से मुख्य आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.


एसपी ने बताया कि इस घटना में रु0 50000 का इनामी आरोपी दूधनाथ चौहान पुत्र मोहन चौहान साकिन जबही दयाल खलवा चैनपट्टी थाना तरयासाजन जनपद कुशीनगर घटना के उपरान्त फरार हो गया था. घटनास्थल पर मृतकों के परिवारीजनों एवं उपस्थित विभिन्न जनों द्वारा बताया गया था कि मदिरा की आपूर्ति दूधनाथ चौहान उपरोक्त द्वारा की गयी थी. कुशीनगर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी शराब तस्कर की तत्परता पूर्वक तलाश प्रारम्भ कर दी गयी. आज अभियुक्त गोपालगंज बिहार से नेपाल भागने हेतु गोरखपुर की तरफ जा रहा है सलेमगढ़ बाजार में किसी का इन्तजार कर रहा है कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान व स्वाट टीम द्वारा सलेमगढ़ स्थित सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया गया.


अभियुक्त द्वारा पुछताछ में बताया गया कि 8 लोगो की मृत्यु हो जाने के बाद जो बची अपमिश्रित शराब थी, उसको मैने नष्ट दिया. आरोपी अभियुक्त से गहन पूछताछ कर इसे जेल भेजा जा रहा है.

Next Story