कुशीनगर

कुशीनगर में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, कार्यालयों से लेकर विद्यालयों तक में लहराया तिरंगा

Satyapal Singh Kaushik
15 Aug 2022 10:30 PM IST
कुशीनगर में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, कार्यालयों से लेकर विद्यालयों तक में लहराया तिरंगा
x
नगरपालिका कार्यालय पर विधायक मोहन वर्मा ने तो तहसील मुख्यालय पर एसडीएम वरुण पांडेय ने किया ध्वजारोहण

कुशीनगर जिले के हाटा विधायक मोहन वर्मा ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर नगरपालिका कार्यालय हाटा पर ध्वजारोहण किया। वहीं एसडीएम ने तहसील कार्यालय पर झंडा फहराया।

ध्वजारोहण के बाद हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर अधिशासी अभियंता नगर पालिका हाटा अजय सिंह, उदय भान कुशवाहा, बबलू जायसवाल, रितेश नथानी, आनंद वर्मा, अर्जुन गुप्ता, ऋतुराज मद्धेशिया पंकज भारद्वाज के साथ नगरपालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

उपजिला अधिकारी हाटा वरुण पांडेय ने भी किया ध्वजारोहण

वहीं दूसरी तरफ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी हाटा वरुण पांडेय ने तहसील में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों पर भी लहराया तिरंगा

जनपद के परिषदीय विद्यालयों से लेकर गैर सरकारी विद्यालयों पर भी लहराया तिरंगा।

गंगा सिंह कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकर में भी प्रबंध समिति के सदस्य पारसनाथ सिंह ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य अजय सिंह, उप-प्राचार्य अशोक सिंह, अध्यक्ष हरिशीरोमणी सिंह, गौतम भारद्वाज, राघवेंद्र सिंह,राजेश शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जनपद के सेवरही विकास खंड के अन्तर्गत प्रथमिक जूनियर जमसडिया, जमसडा, कोईनदहा, तुलसी पटटी डुमरिया, मैरवा, तथा तिनफेडिया पुलिस चौकी पर व अन्य विद्यालयो में आजादी का तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story