कुशीनगर

कैश वैन लूट में फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामिया कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

Special Coverage News
15 April 2019 4:25 PM IST
कैश वैन लूट में फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामिया कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
x

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुयी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 1 बदमाश घायल हुआ. जिसनें पूछताछ में अपना नाम अमित कुमार राय उर्फ फौजी पुत्र बंका राय ,नयागाँव थाना हथुआ जनपद गोपालगंज बिहार बताया. यह बदमाश को रेडिएन्ट कम्पनी की 1.5 करोड़ से अधिक कैश-वैन लूट में फरार चल रहा था.


एसपी राजीव कुमार ने बताया कि जनपद की स्वाट टीम तथा हाटा पुलिस इस बदमाश की गिरफ्तारी करने हेतु लगातार प्रयासरत थी. आज प्रातः जनपद के स्वाट व थाना हाटा की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुयी. जब विशेष सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए अभियुक्त अमित कुमार राय उर्फ फौजी हाटा देवरिया मार्ग पर परागपुर गाँव के पास घेराबन्दी कर रोकनें का प्रयास किया गया.


एसपी ने बताया कि तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किये जानें पर आत्मसुरक्षा में पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग की कार्यवाही की गयी. जिससे बदमाश घायल हुआ तथा निरीक्षक सुनील कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम भी घायल हुए हैं. मोटरसाईकिल पर सवार एक अन्य बदमाश भागनें में सफल रहा.


बता दें कि अभियुक्त अमित कुमार राय उर्फ फौजी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा किया गया था. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है.

Next Story