कुशीनगर

कुशीनगर:झोला छाप डॉक्टरों की धर पकड़ से मचा हड़कंप

Sujeet Kumar Gupta
3 Sep 2019 12:34 PM GMT
कुशीनगर:झोला छाप डॉक्टरों की धर पकड़ से मचा हड़कंप
x
उपजिलाधिकारी अरबिन्द कुमार ने बताया की झोला छाप डॉक्टर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।

कुशीनगर(सुरेंद्र)। कुशीनगर प्रशासन ने झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला धर पकड़ शुरू होने से हड़कंप मच गया है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार व सलेमगढ़ में उप जिलाधिकारी तमकुहीराज और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त अभियान झोला छाप डॉक्टर ,मेडिकल स्टोर के दुकानदारों के विरुद्ध चला जिसमें लतवा चट्टी बाजार में एक पैथलॉजी, एक दवा दुकान तो सलेमगढ़ बजार में एक झोला छाप डॉक्टर की किलनिक सील किया गया है। जबकि सलेमगढ़ में जांच टीम देख डॉक्टर भाग निकला। मौके पर मिली उसकी मोटरसाइकिल को पुलिस चौकी बहादुरपुर उपजिलाधिकारी ने भेजवाया।

उपजिलाधिकारी अरबिन्द कुमार ने बताया की झोला छाप डॉक्टर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। जांच के दौरान उपजिलाधिकारी तमकुही अरबिन्द कुमार, डॉ सुदर्शन सोनकर एडिशनल सीएमओ, डॉ ऐ के पांडेय अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र दुदही, चौकी प्रभारी बहादुरपुर जगमेंद्र सिह, आरक्षी अजय कुमार तिवारी, मनोज बर्मा मौजूद रहे।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story