- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कुशीनगर
- /
- UP : कुशीनगर में टेंपो...
UP : कुशीनगर में टेंपो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर, हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 3 घायल
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रामकोला थाने के केरवनिया चौराहे के पास हुआ जब टेंपो और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना में मजदूरी करके वापस घर लौट रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना में टेंपो में सवार 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों की निकालना शुरू किया. टेंपो में फंसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां, 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
तीन घायलों को गोरखपुर रेफर किया गया
जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार सभी लोग सरकारी नल बोर करके अपने घर वापस लौट रहे थे. घटना में घायल शंभू ने बताया कि सभी लोग सरकारी नल बोर करके वापस लौट रहे थे, इसी बीच गन्ना गिराकर वापस आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ये हादसा हुआ. रामकोला सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि सभी घायलों के सिर में गंभीर चोटें है, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से सभी गोरखपुर रेफर कर दिया.