कुशीनगर

घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
x

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक 35 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। बदमाश, रात में गांव के बाहर स्थित युवक के मकान के बाहर तब पहुंचे थे जब वह सो रहा था। बुधवार की सुबह परिवार और गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी गुड्डी और उनके दोनों बच्चे अमित (15) और शनि (13) का रो- रोकर बुरा हाल है।


हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली निवासी किशोर यादव उम्र 35 पुत्र मोती लाल यादव का बीती झांगा पैकौली मार्ग के पैकौली गांव के पशि्चम भी मकान बना हैं। रात में वह इसी मकान के बाहर सोया था। अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाठक मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए हैं।



Next Story