कुशीनगर

18 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित शराब समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार - एसपी कुशीनगर

Special Coverage News
17 March 2019 7:33 AM GMT
18 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित शराब समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार - एसपी कुशीनगर
x

अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कुशीनगर पुलिस ने किया है. जिले की थाना तरयासुजान पुलिस ने कन्टेनर वाहन में 18 लाख रूपये कीमत की हरियाणा निर्मित शराब लगभग 4 हजार लीटर ( कुल 467 पेटी) के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये है.

एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा NH 28 तहसील तमकुहीराज मोङ के पास से एक अदद कन्टेनर RJ 27 GA 2272 में छुपा के रखी गई हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो अवैध शराब तस्करी कर बिहार में बिक्री हेतु ले जाते समय बरामद कर ली है. इस गाडी में 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 467 पेटी में 22416 शीशी क्रेजी रोमियो रंगीन शराब मात्रा लगभग 4035 लीटर (मदिरा कीमत लगभग 18 लाख रूपये), 2 कट्टा, 4 कारतूस 12 बोर बरामद किये गये है.

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया है कि वाहन पकङे जाने के डर से उसका नम्बर बदल कर परचून आदि समानो के बीच हरियाणा व दिल्ली से कम मूल्य पर शराब खरीद कर बिहार में शराब बन्दी होने के कारण इस चोरी छिपे बिहार ले जाकर तीगुने दामो पर बेचने हेतु ले जाया जा रहा था. जो अब पकड़ी जा चुकी. पकड़ी गई शराब व अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.


Next Story