- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कुशीनगर
- /
- यूपी का चुनावी गणित:...
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- पडरौना, कुशीनगर (Kushinagar) का विश्लेषण
विशाल पाण्डेय
कुशीनगर (पडरौना) लोकसभा ब्राह्मण, सैंथवार(कुर्मी), कुशवाहा, कुर्मी बाहुल्य है. क्षत्रिय और यादव वोट भी निर्णायक है.
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
लोकसभा- पडरौना, कुशीनगर (Kushinagar)
कुल मतदाता- 17,61,564 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BJP
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 59.78%)
1.SP+BSP- 2,59,479
2.BJP- 5,97,039
3.Cong- 1,46,151
2019 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की.
2022 के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 2,87,642
2.BJP- 5,63,513
3.BSP- 1,01,848
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुशीनगर लोकसभा में 5,97,039 वोट मिले. बीजेपी ने इस सीट पर सपा बसपा गठबंधन से 3,37,560 वोटों से जीत दर्ज की. यह बहुत लंबा अंतर होता है.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को 5,63,513 वोट मिले, जो कि 2019 के मुक़ाबले 2022 में 33,526 वोट कम थे.
लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव के मुताबिक़ कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में BJP 2,75,871 वोटों से #SP से आगे है.
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन को 2,59,479 वोट मिले.
जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा में समाजवादी पार्टी को अकेले 2,87,642 वोट मिले, जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुक़ाबले 28,163 वोट ज़्यादा हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सपा कुशीनगर लोकसभा में बीजेपी से 2,75,871 वोटों से पीछे है.
वहीं BSP को 2022 के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा में 1,01,848 वोट मिले.
कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में 1,46,151 वोट मिले थे. लेकिन अब कांग्रेस के RPN सिंह बीजेपी में जा चुके हैं. इस लोकसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा.
कुशीनगर (पडरौना) लोकसभा ब्राह्मण, सैंथवार(कुर्मी), कुशवाहा, कुर्मी बाहुल्य है. क्षत्रिय और यादव वोट भी निर्णायक है.
कुशीनगर लोकसभा में 2024 का मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा.
2022 के विधानसभा चुनाव में कुशीनगर लोकसभा की सभी 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई.
1.खड्डा- (SP- 21,126), (BJP- 88,291), (BSP- 19,997)
2.पडरौना- (SP- 72,488), (BJP- 1,14,496), (BSP- 20,983)
3.कुशीनगर- (SP- 80,478), (BJP- 1,15,268), (BSP- 16,107)
4.हाटा- (SP- 61,301), (BJP- 1,20,666), (BSP- 21,723)
5.रामकोला- (SP- 52,249), (BJP- 1,24,792), (BSP- 23,038)-
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.