- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखीमपुर में हिंसक झड़प...
लखीमपुर में हिंसक झड़प के दौरान किसानों की मौत को लेकर अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसक झड़प के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लखीमपुर के तिकुनिया थाने में उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई हे।
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर- मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ धारा 302,120B, और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखीमपुर घटना में एक पत्रकार की भी मौत की भी सूचना, स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हुई। परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम हाउस में की पुष्टि,जिला प्रशासन और किसानों के बीच एक बार फिर बैठक शुरू हो गई है। बैठक में डीएम और एसपी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत समेत 12 लोग मौजूद हैं। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के सामने चार बड़ी मांग रखी है।
किसानों की पहली मांग है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।