लखीमपुर खीरी

प्राथमिक विधालय में जब बच्चों को गर्मियों की छुट्टी से पहले इस तरह दी क्लास

Shiv Kumar Mishra
22 May 2023 1:35 PM IST
प्राथमिक विधालय में जब बच्चों को गर्मियों की छुट्टी से पहले इस तरह दी क्लास
x

उत्तर प्रदेश में निपुण शिक्षा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में शिक्षा को लेकर अलग अलग तरीके से बच्चों को समझाया जा रहा है। ताकि बच्चों को निपुण कैसे बनाया जाए।

इसी के चलते उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के संविलयन विद्यालय मोहम्मदपुर फूलबेहड़ में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले यह रचनात्मक गतिविधि करवाकर गिनतियों का अभ्यास करवाया गया। जिंसने अध्यापिका ने 1 से 9 तक गिनती ढूंढो समझाया।


बच्चों के सामने 1 से 9 तक गिनती लिखे गिलास रखे गए चूंकि गर्मी का मौसम है तो उसमें आइसक्रीम का रखे जाने की बात दिखाई गई। बच्चों को टास्क दिया गया कि इन गिलासों के ऊपर लिखी गई गिनती के मुताबिक 1 से 9 तक गिनती ढूंढो।


इस तरह की रचनात्मक गतिविधि करवाकर बच्चों को मानसिक रूप से भी परिपक्व किया जाता है। इसी शिक्षा अभियान के तहत दिनों दिन यूपी की प्राइमरी एजुकेशन में काफी सुधार होता नजर आ रहा है।

Next Story