उत्तर प्रदेश

यूपी के लखीमपुर खीरी में विधायक के ऊपर निकाली पिस्टल, देखिये वीडियो

Shiv Kumar Mishra
11 April 2021 4:51 PM IST
यूपी के लखीमपुर खीरी में विधायक के ऊपर निकाली पिस्टल, देखिये वीडियो
x

यूपी के लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. विधायक के ऊपर युवक ने पिस्टल निकाल ली. जिसे मौजूद लोंगों ने समझा बुझा कर शांत कराया.

ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर सदर विधायक योगेश वर्मा और निवर्तमान प्रमुख नकहा के बीच जमकर तू तू में हुई . इस दौरान सभी लोकतंत्र की गरिमा भूल गई. गालियां भी दी गईं है. विधायक बार बार किसी के पर्चा वापसी की बात कर रहे है.

क्या ज़िला प्रशासन कर पायेगा कोई कार्यवाही? यह यक्ष प्रश्न जनता पूंछ रही है? या पूर्व की भांति होगी लीपापोती? इस दौरान धारा 144, लागू होने के वावजूद कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई है.



Next Story