- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रस्सी से बांधकर स्कूल...
x
Teachers are brought to school tied with a rope
लखीमपुर खीरी जिले में बदली बेसिक शिक्षक विभाग की तस्वीर "रस्सी से बांधकर स्कूल लाये जाते हैं अध्यापक" शिक्षा विभाग के साथ साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है। कई महीनों से स्कूल में इसी तरह से मास्टर साहब आते है।
पसगवां ब्लॉक के संविलियन विद्यालय करमुलिया की बदली तस्वीर, ई रिक्शा चालक बोला शराब के नशे में धुत अध्यापक को ई रिक्शा पर रस्सी से बांधकर लाये हैं। पैसो की जगह गंदी गंदी गालियां सुनने को मिली है । स्कूल में मौजूद बच्चे और स्टाफ अध्यापक के चेहरे पर जल अर्पण कर करते हैं उनका शुद्धीकरण उसके बाद अध्यापक को शिक्षण कार्य में कराया जाता है शामिल । लखीमपुर शिक्षा विभाग इन दिनों नये नये कारनामे करने से बाज नही आ रहा है ।
Next Story