उत्तर प्रदेश

परिवहन नियमो की अनदेखी में जारी है मौत का सफर

Desk Editor
10 Sept 2022 10:30 AM IST
परिवहन नियमो की अनदेखी में जारी है मौत का सफर
x

लखीमपुर खीरी परिवहन नियमो की अनदेखी में जारी है मौत का सफर,इंसानी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर सवारियों को भूसे की तरह भरकर सड़को पर फर्राटे भरते है

ई रिक्शा,ऑटो चालक, एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर बाइक सवार से टकराया हादसे में ई रिक्शा पर सवार छात्रों में से करीब आधा दर्जन छात्र घायल ,घायल छात्रों को सीएचसी में किया गया भर्ती इलाज जारी,दोपहर में निघासन कोतवाली इलाके के निघासन पलिया हाइवे पर हुआ हादसा

Next Story