उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी में महिला को गोलियों से किया छलनी, उसके बाद गाँव से बाहर ले जाकर काट डाला

Shiv Kumar Mishra
6 March 2020 9:07 PM IST
लखीमपुर खीरी में महिला को गोलियों से किया छलनी, उसके बाद गाँव से बाहर ले जाकर काट डाला
x

लखीमपुर-खीरी- महिला की गोलियों से छलनी कर हत्या हत्या कर दी गई. हत्यारों ने धारदार हथियार से भी महिला को काटा. गांव के 500 मीटर दूर ले जाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है.

जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखनपुरवा में एक महिला की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई. मृतका का नाम शाहीन था. तहरीर में मृतका के पिता ने गांव के ही 5 लोगों को नामजद किया है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

की घटना।

Next Story