ललितपुर

भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2020 3:32 PM GMT
भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
x

ललितपुर: तालबेहट आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हजारीलाल राजपूत के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने किसानों से वसूली जा रही रिश्वत और ग्राम पंचायतों में भृष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों के साथ अवैध वसूली बन्द नही हुई तो सड़को पर आंदोलन होगा।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि नगर के राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसानों के साथ दलाल वसूली कर रहे है। वर्ग 3 की भूमि को भूमिधरी बनाने में लेखपाल जमकर रिश्वत वसूल रहे। यदि किसान रिश्वत नही देता तो उसकी भूमि भूमिधरी नही हो पाती।

इसी तरह ग्राम पंचायत रजावन में अधूरे शौचालय व आवास निर्माण विकास योजनाओं में व्याप्त भृष्टाचार की कहानी बताते है। मनरेगा में लगे मजदूरों को भुगतान नही दिया जा रहा और प्रवासी मजदूर वापिस शहरो की ओर पलायन कर रहे है। ज्ञापन देते समय आप आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Next Story