- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- राष्ट्रीय ब्राह्मण...
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी ललितपुर को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने आज जनपद ललितपुर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा के आवाहन पर पंडित श्यामाकांत चौबे राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी , सह प्रभारी बुंदेलखंड पंडित नीरज मालवीय बुंदेलखंड संयोजक ललितपुर पंडित विनोद मिश्रा संरक्षक पंडित जी एस तिवारी के नेतृत्व में ललितपुर जिलाध्यक्ष पंडित विवेक तिवारी व्यास , युवा जिलाध्यक्ष पंडित इंद्रेश तिवारी , युवा जिलामहासचिव मयंक दुबे और महिला जिलाध्यक्ष शक्ति पाठक के द्वारा ज्ञापन दिया गया।
जिसमें उत्तर प्रदेश में और उसके अंतर्गत बुंदेलखंड छेत्र में हो रही निर्दोष ब्राह्मण की हत्या व आत्महत्या जिसमे मांग की गई है कि दोषियों को जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही कर उन ब्राह्मण परिवारों को न्याय दिलाया जाए। और यह भी ज्ञापन में संज्ञान लाया गया कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड छेत्र में ब्राह्मण परिवार अत्यधिक गरीबी स्थिति में जीवन यापन कर रहे है। ऐसी स्थिति में सरकार को ब्राह्मण परिवारों का सर्वे कराकर जो गरीब निर्धन बेरोजगार ब्राह्मण परिवार के युवक युवतियां है।
उनको रोजगार स्वरोजगार व व्यापार करने में सहायता हो सके जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही है। जिससे अपने पैरों पर वह खड़े हो सके। जिसमे पंडित नवनीत किलेदार , पण्डितकमलेश गोस्वामी,प्रियंक वैद्य,अंकुर दुबे,पं गौरव त्यागी, प्रकाश सिरोठिया,गौरव त्यागी,कपिल पाठक,अंकित दुबे,मयंक दुबे,अनिता गोस्वामी,आयुष शर्मा,शिवम रावत,ब्रजेश पाठक,योगेश पाठक,ऋषि नायक,कृष्णा शर्मा,हर्ष चौबे,प्रदीप अगरिया,गोलू रावत,कपिल तिवारी,मयंक मालवीय,कपिल व्यास,उमाशंकर दुबे आदि मौजुद रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू