- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एक एक कार्यकर्ता को है...
एक एक कार्यकर्ता को है गांधी परिवार से उम्मीद- खाबरी
कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, यह वक्त तय करेगा।कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व गांधी परिवार का कोई सदस्य करे या फिर परिवार के बाहर का कोई नेता, सोशल मीडिया पर ये चर्चा तूल पकड़ रही है.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की माँग तेज़ हो गई है. ऐसे में कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पत्र जारी कर अपनी बात कही है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि 'आज देश का संविधान खतरे में है और शोषित,वंचित , दलित आदि सभी कांग्रेस को आशा भरी नजरों से देखते हैं. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस एवं गांधी परिवार ने देश को बनाने में अनगिनत कुर्बानियां दी हैं तथा कांग्रेस की बागडोर गांधी परिवार के हाथों में ही रहना चाहिए क्यों कि देश के एक एक कार्यकर्ता को गांधी परिवार से उम्मीद हैं.'
रिपोर्ट : राहुल साहू