उत्तर प्रदेश

ललितपुर में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत

Shiv Kumar Mishra
13 Aug 2020 1:03 PM IST
ललितपुर में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत
x

ललितपुर: मामला जनपद ललितपुर के ग्राम डोगरा कला मैं दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. पानी में गिरने से घर से मंगलवार के दिन गायब हो गए थे. सुबह बुधवार के दिन पहाड़ के पीछे एक खाई मैं पानी भरा हुआ था. उसी में दोनों बच्चों की गिरकर मौत हो गई. बुधवार के दिन सुबह पता चला पता चलते ही घर वालों मैं हाहाकार मच गया.

रिपोर्ट : राहुल साहू


Next Story