उत्तर प्रदेश

Lok Sabha By Polls: समाजवादी पार्टी ने रामपुर से आजम खां की पत्नी को उतारा, तो अखिलेश की सीट पर भाई धर्मेंद्र लड़ेंगे चुनाव

Arun Mishra
6 Jun 2022 11:03 AM IST
Lok Sabha By Polls: समाजवादी पार्टी ने रामपुर से आजम खां की पत्नी को उतारा, तो अखिलेश की सीट पर भाई धर्मेंद्र लड़ेंगे चुनाव
x
उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं.

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. और ये दोनों सीटें मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के पास हैं. आजमगढ़ से सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद सांसद थे अब वो मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बन गए हैं ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव होना है. वहीँ रामपुर से आज़म खान सांसद थे जो की अब विधायक बन गए और सांसदी से इस्तीफ़ा दे दिया अब रामपुर पर भी उपचुनाव होना है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने इस दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

आज़मगढ़ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पार्टी की ओर से टिकट दी गई है. जबकि रामपुर से तंजीन फ़ातिमा को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि तंजीन फ़ातिमा आज़म ख़ां की पत्नी हैं. वहीं बीजेपी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से एक बार फिर भोजपुरी अभिनेता 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया है. 'निरहुआ' ने साल 2019 के संसदीय चुनाव भी इस सीट से लड़ा था. हालांकि आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से वे हार गए थे.

रामपुर सीट से बीजेपी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर सीट से पूर्व में चुनाव लड़ा था और एक बार उन्होंने जीत भी हासिल की थी, पार्टी सूत्रों ने बताया कि नकवी खुद इस बार इस सीट से चुनाव लड़ने को बहुत इच्छुक नहीं थे. ऐसे में उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

आज नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ है. उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीट और चार राज्यों में सात विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं. तीसरी लोकसभा सीट, पंजाब में संगरूर है, जो भगवंत मान ने खाली की है. मान, हालिया राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गये. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी. (

Next Story