राष्ट्रीय

उन्नाव में प्रेम प्रसंग में महिला को घर के बाहर बुलाकर मारी गोली, मौत, पति पर भी झाेंका फायर

Desk Editor Special Coverage
30 Jun 2022 3:27 PM IST
उन्नाव में प्रेम प्रसंग में महिला को घर के बाहर बुलाकर मारी गोली, मौत, पति पर भी झाेंका फायर
x
उन्नाव के पुरवा क्षेत्र में महिला के घर पहुंचे उसके प्रेमी ने उसे घर के बाहर बुलाकर तमंचे से पेट में गोली मार दी. शोर सुनकर पति दौड़ा तो उस पर भी फायर कर दिया.

उन्नाव के पुरवा क्षेत्र में महिला के घर पहुंचे उसके प्रेमी ने उसे घर के बाहर बुलाकर तमंचे से पेट में गोली मार दी. शोर सुनकर पति दौड़ा तो उस पर भी फायर कर दिया. वह बाल-बाल बच गया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है. घूररखेत निवासी 28 वर्षीय महिला गुरुवार को घर पर थी. इसी दौरान लखनऊ बंथरा के लतीफनगर निवासी सुशील कश्यप बाइक से उसके घर के बाहर पहुंचा और उसे आवाज लगाई. महिला जैसे ही घर के बाहर निकली उसे गोली मार दी. पेट में गोली लगने से वह वहीं गिर गई. पति दौड़ा तो उस पर भी फायर कर दिया.

पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक देख कानपुर रेफर कर दिया गया. पति की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर सुशील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में घटना हुई है. आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story