उत्तर प्रदेश

यूपी में 11 आईपीएस का ट्रांसफर, सहारनपुर, मथुरा, वाराणसी, शामली और सीतापुर के पुलिस कप्तान बदले

यूपी में 11 आईपीएस का ट्रांसफर, सहारनपुर, मथुरा, वाराणसी, शामली और सीतापुर के पुलिस कप्तान बदले
x

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को सुद्र्ण करने के उद्देश्य से 11 आईपीएस अधिकारी के तबादले किये. योगी सरकार वाराणसी डीएम और एसएसपी से पुल हादसे के बाद नाराज चल रही थी. इसके चलते डीएम और एसएसपी दोनों का तबादला कर दिया गया.


मथुरा के एसएसपी और सहारनपुर , शामली , सीतापुर और वाराणसी के पुलिस कप्तान बदल दिए गए है, बबलू कुमार को एक बार फिर से मथुरा की कमान सौंपी गई है तो प्रभाकर चौधरी को सीतापुर का एसपी बनाया गया है, वाराणसी पुलिस कप्तान आर के भरद्वाज को पुलिस अधीक्षक प्रसाशन मुख्यलय लखनऊ भेजा गया है तो सीतापुर एसपी एस आनन्द कुलकर्णी को वाराणसी की कमान सौंपी गई है.


शामली एसपी देवरंजन वर्मा को सेनानायक 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है तो हमीरपुर एसपी दिनेश पी को शामली का एसपी बनाया गया है. एसपी उपेन्द्र अग्रवाल पुलिस अधीक्षक प्रसाशन मुख्यलय लखनऊ को एसएसपी सहारनपुर नियुक्त किया गया है तो एसपी दिनेश पाल सिंह को एसपी जौनपुर बनाया गया है. एसपी जौनपुर केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक पीटीसी चुनर मिर्जापुर रेंज बनाया गया है.

देखें सूची







Next Story