- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में 12 आईपीएस...
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ 12 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आये दिन अपने फैसलों से चौंका देती है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुडी बड़ी खबर सामने आई. जहां पुलिस महकमें के 12 IPS अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया गया. जबकि सुबह 8 आईएएस का ट्रांसफर किया था।
चाहें वह कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या लोक प्रशासन को पारदर्शी और जनसरोकारी बनाने का, प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी तबादला नीति को डेली रूटीन का हिस्सा बनाया है. लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रही योगी सरकार के सशक्त तबादला नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और लोक प्रशासनिक व्यवस्था दूसरे राज्यों के लिए एक सुशासन का उदहारण है.
इन आईपीएस का हुआ तबादला
रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई
प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार
तनुजा श्रीवास्तव डीजी रुल्स एंड मैनुअल बनीं
संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए
अमित चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक PTC मुरादाबाद
दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन
सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं
आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक SSIT बने
जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे
अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात
अनुपम कुलश्रेष्ठ को 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार
SK भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण