लखनऊ

यूपी में 13 IPS अफसरों का तबादला,बदल गए 9 जिलों के कप्तान, दो नए बने आईपीएस को मिली जिले की कमान

Shiv Kumar Mishra
11 Sept 2020 9:06 AM IST
यूपी में 13 IPS  अफसरों का तबादला,बदल गए 9 जिलों के कप्तान, दो नए बने आईपीएस को मिली जिले की कमान
x
लेकिन कहीं न कहीं उनके द्वारा नियुक्त किये गये अधिकारी ही उसमे पलीता लगा रहे है. जिसके चलते सीएम लगातार अधिकारीयों से नाराजगी जाहिर कर रहे है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपराध और कानून व्यस्था को सुद्र्ण करने के उदेश्य से दस आईपीएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के कप्तान बदले गये है.

सीएम योगी लगातार प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर अपनी मुहिम को चला रहे है. लेकिन कहीं न कहीं उनके द्वारा नियुक्त किये गये अधिकारी ही उसमे पलीता लगा रहे है. जिसके चलते सीएम लगातार अधिकारीयों से नाराजगी जाहिर कर रहे है.

देखिये सूची

क्रम संख्या नाम तैनाती नवीन तैनाती
1श्री सुरेश राव कुलकर्णी आईपीएस 2008पुलिस अधीक्षक ई ओ डव्लू लखनऊ पुलिस अधीक्षक उन्नाव
2श्री अमित कुमार आईपीएस 2013पुलिस अधीक्षक हरदोई एसपी यूपी पुलिस 112 लखनऊ
3अनुराग वत्स आईपीएस 2013

पुलिस अधीक्षक उन्नाव

पुलिस अधीक्षक हरदोई

4श्री राम अभिलाख त्रिपाठी आईपीएस 0000पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थनगर
5श्री स्वनिल ममगेन आईपीएस 2011पुलिस अधीक्षक रायबरेली पुलिस उपायुक्त लखनऊ
6श्री श्लोक कुमार आईपीएस 2014पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पुलिस अधीक्षक रायबरेली
7श्री नरेंद्र कुमार सिंह आईपीएस 0000पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज पुलिस अधीक्षक हमीरपुर
8श्री विनोद कुमार सिंह आईपीएस 2007एसएसपी ATS लखनऊ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर
9श्री विनोद कुमार मिश्र आईपीएस 2009पुलिस अधीक्षक कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ

10श्री रोहन पी कनय आईपीएस 2009पुलिस अधीक्षक उन्नाव सेनानायक 4पीएसी प्रयागराज
11श्री केशव कुमार चौधरी आईपीएस 2009सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात

12श्री विजय ढुल आईपीएस 2012पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थनगर पुलिस अधीक्षक खीरी
13श्री सत्येंद्र कुमार आईपीएस 2010पुलिस अधीक्षक खीरी सेनानायक पीएसी मुरादाबाद



Next Story