लखनऊ

यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कानपुर, गाजियाबाद और अलीगढ़ समेत कई जिलों के डीएम बदले

Shiv Kumar Mishra
30 Jan 2024 12:14 AM IST
यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कानपुर, गाजियाबाद और अलीगढ़ समेत कई जिलों के डीएम  बदले
x
उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

उत्तर प्रदेश में आज योगी आदित्यनाथ सरकार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले तीन जिलों के जिलाधिकारी समेत 19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। गाजियाबाद , अलीगढ़, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, रामपुर जौनपुर और कानपुर नगर के जिलाधिकारी बदले गए है। नई पोस्टिंग में ज्यादातर विशेष सचिव स्तर के अफसर है। सचिव स्तर के भी कई आईएएस अफसरों की नई तैनाती दी गई है। जबकि कई जिलों के सीडीओ भी शामिल इसी लिस्ट में हैं,

गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश सिंह अब कानपुर नगर के जिलाधिकारी बनाए गए है। गाजियाबाद में सफल कार्यकाल साबित करके सरकार ने अब कानपुर नगर का जिम्मा सौंपा है इससे पहले मुरादाबाद जिले में भी अपना परचम लहरा चुके है।

अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को अब गाजियाबाद जिलाधिकारी बनाया गया है।

कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है।

फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है।

रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी अब विजय कुमार सिंह होंगे।

श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गयीं।

जौनपुर डीएम अनुज झा अब एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग होंगे।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है।

आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Next Story