Archived

1983 बैच के IPS ओम प्रकाश सिंह बने यूपी के नए DGP, आज संभालेंगे कार्यभार

1983 बैच के IPS ओम प्रकाश सिंह बने यूपी के नए DGP, आज संभालेंगे कार्यभार
x

उत्तर प्रदेश को आखिर नया डीजीपी मिला गया. यूपी पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया. नये डीजीपी की पारी अब ओ पी सिंह खेलेंगे. ओ पी सिंह नये मुखिया के तौर पर आज कार्यभार ग्रहण करेंगें.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओ पी सिंह 1983 बैच के अधिकारी है. इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआइएसएफ के मुखिया के तौर पर सेवाएँ दे रहे थे. सरल स्वाभाव और सख्त मिजाज के रूप में इनकी पहचान भी है. लेकिन यूपी गेस्ट हाउस काण्ड के समय काफी चर्चित अधिकारी रहे है. उस समय यह लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे. इनका कार्यकाल 2020 रहेगा. अब यूपी को लम्बे समय के लिए डीजीपी मिल गये है.




बिहार के गया जिले के रहने वाले ओ पी सिंह एक साधारण परिवार से आते है. जहाँ वो राजनैतिक लोंगों के साथ कम मिलकर कार्य करेने माहिर है वहीं उनकी कार्य करने और सख्त मिजाजी से सभी पूर्व परिचित है. एक बार फिर पुलिस के अनुसार एक तेज तरार्र अधिकारी के हाथ यूपी की कमान लगी है.


शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story