- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- फर्जी सेना भर्ती पत्र...
लखनऊ: सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को फर्जी चयन पत्र जारी करने और उनका मेडिकल कराने का आश्वासन देने के आरोप में लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप के पास मिशन डिफेंस एकेडमी के परीक्षा उत्तीर्ण एक भगोड़े सिपाही और एक प्रबंधक को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इस प्रकार की गई.पवन राज बख्शी का तालाब के और मोहनलालगंज के सतीश यादव। पवन 2017 में आर्मी मेडिकल कोर में तैनात था और वहां से भाग गया था.भारतीय सेना अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के बाद एडिशनल कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी कई गई एसपी,एसटीएफ,विशालविक्रम सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसटीएफ यूपी और मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। टीम ने नौ कॉल लेटर, पांच स्टांप, एडमिट कार्ड, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए। सिंह ने कहा कि एसटीएफ और एमआई की एक संयुक्त टीम एक गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जिसके दो सदस्यों, दोनों कोर्ट-मार्शल सैनिकों को 2020 में गिरफ्तार किया गया था।हम इस गिरोह के सदस्यों पर नजर रख रहे थे,तभी हमें मिशन डिफेंस अकादमी के प्रबंधक और भगोड़े सेना के सिपाही के बारे में पता चला, जो उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा में पास कराने का आश्वासन देकर उनसे पैसे हड़प रहे थे। ,सिंह ने कहा,उन पर जाली नियुक्ति पत्र जारी करने का भी आरोप लगाया गया। एसटीएफ ने कहा कि पवन के बैंक खाते में अवैध तरीकों से अर्जित 89 लाख रुपये भी जमा पाए गए।
पवन ने कहा कि 2017 में लखनऊ में आर्मी मेडिकल कोर पोस्टिंग के दौरान उनकी मुलाकात संतोष सूर्यवंशी और स्वप्निल से हुई और उनसे व्यापार के गुर सीखे। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी और स्वप्निल के जेल जाने के बाद उन्होंने गिरोह की कमान संभाली थी। वह सतीश यादव के संपर्क में आया और उन्हें तीन अभ्यर्थियों को फर्जी चयन पत्र देना था। एएसपी ने बताया कि वह परीक्षार्थियों का विश्वास जीतने के लिए सेना की वर्दी पहनता था।सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को फर्जी चयन पत्र जारी करने और उनका मेडिकल कराने का आश्वासन देने के आरोप में लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप के पास मिशन डिफेंस एकेडमी के परीक्षा उत्तीर्ण एक भगोड़े सिपाही और एक प्रबंधक को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.