लखनऊ

लखनऊ के इन चार वकीलों पर 25-25 हजार रुपये इनाम, जानिए पूरा मामला

लखनऊ के इन चार वकीलों पर 25-25 हजार रुपये इनाम, जानिए पूरा मामला
x

लखनऊ में महिला एसीजेएम से अभद्र व्यवहार व टिप्पणी करने के मामले में फरार चल रहे चार वकीलों पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। इनके खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। पुलिस ने इन्हें नोटिस भेजी, फिर दबिश दी लेकिन ये लोग हाथ नहीं आये।

एसीजेएम पर सुनवाई के बाद कुछ वकीलों ने अभद्र व्यवहार किया था। अपशब्द भी कहे थे। विरोध करने पर धमकी दी थी। इस पर पीड़ित न्यायिक अधिकारी ने वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर लिखा दी थी। इनमें वकील शरद यादव, अभिषेक शुक्ला, सौरभ प्रताप सिंह और राजकुमार शर्मा थे। इन पर डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने गुरुवार को इनाम घोषित कर दिया। कानूनी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद इन आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने के लिये भी कोर्ट से अनुमति लेने के लिये अर्जी दी जायेगी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story