लखनऊ

उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन

Shiv Kumar Mishra
18 April 2023 11:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन
x

उत्तर प्रदेश में लापरवाही के आरोप में 17 जिलों के 25 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। इन खंड शिक्षा अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने यू डायस में पोर्टल पर स्टूडेंट विवरण को अपडेट नहीं किया। साथ ही तमाम निर्देशों के बावजूद इन्होंने स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल और स्टूडेंट प्रोफाइल को भी आधा अधूरा ही छोड़ा हुआ है।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने संबंधित जिले अलीगढ़, औरैय्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जेपीनगर, कानपुर नगर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और उन्नाव के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि उनके क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ओर से यू डायस प्लस 2022-23 में स्टूडेन्ट्स माड्यूल के तहत पोर्टल पर विकासखण्ड स्तर पर छात्र विवरण अपडेशन नहीं किया जा रहा है। यू डायस की गतिविधि में स्टूडेन्ट प्रोफाइल के तहत विद्यालयवार अध्ययनरत छात्र छात्रओं के विवरण की डाटा इंट्री अथवा उसके अपडेशन के मामल में बेहद खराब स्थिति में है। डाटा को नियमित रूप से अपडेट ही नहीं किया जा रहा। इससे सही स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाती है।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि महानिदेशालय से इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके यू डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेन्टस प्रोफाइल का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया। कई विकास खण्ड में तो यह कार्य न्यूनतम स्तर पर है। लिहाजा चिन्हित सारे विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।

Next Story