लखनऊ

यूपी–बिहार के 25 शहरों को मिला दीपावली का तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी 166 बसें

Shiv Kumar Mishra
23 Sept 2020 8:44 PM IST
यूपी–बिहार के 25 शहरों को मिला दीपावली का तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी 166 बसें
x

कोरोना के चलते सभी राज्यों की बस सेवाएं रोक दी गई थी पर धीरे धीरे सभी राज्यों ने बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। यूपी और बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए दोनों सरकारों ने मिलकर 166 बसों का तोहफा दिया है। यूपी रोडवेज और बिहार परिवहन मिलकर दोनों राज्यों के बीच बसें चलाने जा रहा है। यूपी से 69 तो बिहार से 97 बसों का संचालन होगा। ये बसें यूपी के 25 शहरों से बिहार के विभिन्न जनपदों के बीच चलेंगी।

दोनों राज्यों के बीच सितंबर 2019 में हुए समझौते के अनुसार मार्च 2020 से ये बस सेवाएं शुरू होनी थी पर लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सकी। अब दोनों राज्यों के बीच बैठक की तारीख तय होनी है। इसके लिए एक पत्र बिहार परिवहन को भेजा गया है। मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ बताते हैं कि जल्द ही दोनों राज्यों के साथ बैठक करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दिवाली के आसपास बसों का संचालन शुरू करने की उम्मीद है।

यूपी के इन 25 शहरों से चलेंगीं बसें

लखनऊ व वाराणसी से औरंगाबाद, आजमगढ़ से माझीघाट, बलिया व गोरखपुर से छपरा, बक्सर से उजियारघाट, गोरखपुर से मुजफ्फरपुर, वाराणसी व चंदौली से भभुवा, वाराणसी, देवरिया व बलिया से पटना, भदोही से दरभंगा, वाराणसी से गया, गोरखपुर से सिवान व मोतिहारी, गोरखपुर से रक्सौल, वाराणसी से डेहरी, रामनगर से भभुआ, वाराणसी से आरा, बलिया से भरौली, अलीनगर से डेहरी शामिल हैं। बैठक के बाद इन रूटों में बदलाव भी हो सकता है।

Next Story