लखनऊ

लद्दाख सीमा पर चीन से संघर्ष में 3 भारतीय सैनिक शहीद, फिर अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट जिससे मचा हडकम्प

Shiv Kumar Mishra
16 Jun 2020 2:47 PM IST
लद्दाख सीमा पर चीन से संघर्ष में 3 भारतीय सैनिक शहीद, फिर अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट जिससे मचा हडकम्प
x

लखनऊ. लद्दाख (Laddakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में सोमवार रात चीनी सैनिकों (Chinese Army) के साथ 'हिंसक टकराव' के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. यह जानकारी सेना ने दी है. भारत-चीन (Indo-Sino) के बीच सीमा विवाद (Border Dispute )में हुयी इस घटना के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना पर ट्वीट कर सरकार से सपष्टीकरण की मांग की है.

मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है. भावपूर्ण नमन. सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है."



सेना ने दी ये जानकारी

सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.'

गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे. यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं.

रक्षामंत्री ने की बैठक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से सैनिक मारे गए हैं. खबर के मुताबिक चार से पांच सैनिक चीन के भी इस संघर्ष में मारे गए हैं.

Next Story