
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी कांग्रेस के SC...
लखनऊ
यूपी कांग्रेस के SC विभाग में 43 को मिली नई जिम्मेदारी
Shiv Kumar Mishra
12 March 2021 2:31 PM IST

x
उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है। इसके लिए संगठनात्मक बदलाव व नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं। ताकि उत्तर प्रदेश में में कांग्रेस की स्थिति पहले से मजबूत हो सके। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्र जारी करके अनुसूचित जाति (SC) विभाग में 43 नए लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
AICC द्वारा जारी पत्र में 1 वर्किंग प्रेसिडेंट, 8 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव और 17 सचिव बनाए गए हैं। इसमें कमल किशोर कमांडो को वर्किंग प्रेसिडेंट जबकि मनोज गौतम, वीरेंद्र वर्मा, अमित गौतम, पवन देवी कोरी, रवि चौधरी, विकास सोनकर, साहब सरन पासी, पंकज सोनकर को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि 17 अन्य को महासचिव व 17 को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।


Next Story