- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में 47 IPS...
यूपी में 47 IPS अधिकारियों को मिला नई साल में पहले दिन प्रमोशन, ADG, IG, DIG तो 2010 बैच को मिला सलेक्शन ग्रेड, देखिए पूरी सूची
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साल 2022 के जाते जाते आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी। प्रमोशन की सूची जारी होते है अधिकारियों में नए साल के जश्न के लिए दोगुनी खुशी नजर आ रही थी। वहीं कुछ अधिकारियों के हाथ मायूसी भी लागि जिन्हे प्रमोशन से इस सूची से वंचित रहना पड़ा।
1998 बैच के 2 अधिकारी आईजी से एडीजी बने
1998 बैच के आईपीएस अधिकारियों में अभी दो अधिकारियों को एडीजी बनने का मौका मिला है जबकि 1998 बैच में कुल सात अधिकारी है। इसमें से प्रथम दो अधिकारी आईपीएस भगवान शंकर श्रीवास्तव और आईपीएस अमित चंद्रा को एडीजी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। बाकी अधिकारियों को जैसे है पद सृजित होंगे वैसे ही प्रमोशन का मौका मिलेगा।
2005 बैच के 6 अधिकारी डीआईजी से आईजी बने
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जो अभी डीआईजी के पद पर तैनात थे उन्हे आईजी बनाया गया है। इस सूची में 6 अधिकारियों को प्रमोट किया गया है जबकि 2005 बैच में कुल 9 आईपीएस अधिकारी है जिसमें से 3 अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है। जैसे है उनकी प्रदेश में वापसी होगी उन्हे प्रमोशन मिल जाएगा। अभी जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें आईपीएस राम कृष्ण भारद्वाज, आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल , आईपीएस जे रवींद्र गौड़ , आईपीएस दीपक कुमार , आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे , आईपीएस अखिलेश कुमार को शामिल किया है।
2009 बैच के अधिकारी 8 डीआईजी बने
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जो अभी तक एसपी एसएसपी के पद पर तैनात थे और जिन्हे पिछली साल सलेक्शन ग्रेड मिल चुका था उन्हे अब डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है। इस सूची में 8 अधिकारियों को शामिल किया गया है। जबकि इस बैच में कुल मिलाकर 13 अधिकारी है जिसमें कुछ अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है उन्हे प्रदेश वापसी में प्रमोशन मिलेगा साथ ही दो अधिकारियों की जांच लंबित है इसलिए उनका प्रमोशन रोक दिया गया है। अभी इस सूची में जिन अधिकारियों को स्थान मिला है उनमें आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी। आईपीएस अजय कुमार साहनी, आईपीएस अनीस अहमद अंसारी , आईपीएस अखिलेश चौरसिया , आईपीएस शिवासिम्मी चनपपा, आईपीएस मुनिराज जी , आईपीएस दिनेश कुमार पी , आईपीएस बबलू कुमार को प्रमोशन मिला है।
2010 बैच के 31 अधिकारीयों को मिला सलेक्शन ग्रेड
2010 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिल गया है साथ ही उन्हे कॉलर बैंड भी मिल जाएगा। 2010 बैच में शामिल 36 अधिकारियों में से 31 अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिल गया है जबकि 5 अधिकारियों को विभिन्न कारणों से अभी रोक दिया गया है। इन अधिकारियों में आईपीएस आईपीएस कलानिधि नैथानी , आईपीएस प्रभाकर चौधरी , आईपीएस संजीव त्यागी , आईपीएस पूनम , आईपीएस कुंतल किशोर , आईपीएस हरीश चंदर , आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज , आईपीएस सत्येन्द्र कुमार , आईपीएस राठौड़ किरीट कुमार, आईपीएस शिव हरी मीना , आईपीएस शैलेश कुमार यादव , आईपीएस मिर्जा मंजर बेग , आईपीएस राहुल राज , आईपीएस शफीक अहमद , आईपीएस राधेश्याम , आईपीएस कल्पना सक्सेना , आईपीएस सुरेश्वर , आईपीएस जयप्रकाश , आईपीएस रामजी यादव , आईपीएस संजय सिंह , आईपीएस राम किशुन , आईपीएस राजकमल यादव , आईपीएस राकेश पुष्कर , आईपीएस मनोज कुमार सोनकर , आईपीएस कुलदीप नारायण , आईपीएस मनीराम सिंह , आईपीएस किरण यादव ,आईपीएस सुरेंद्र बहादुर , आईपीएस शाहब रसीद खां , आईपीएस एस आनंद , आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा को सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।