- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Sub Inspector...
लखनऊ
Sub Inspector Promotion List: यूपी में 4729 हेड कांस्टेबल को प्रोमोशन देकर सबइंस्पेक्टर बनाया गया, देखिये पूरी सूची
Shiv Kumar Mishra
27 Aug 2021 8:29 AM IST
x
उत्तर प्रदेश पुलिस में इस प्रमोशन से ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.
Sub Inspector Promotion List:उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद सूबे में 4729 हेड कांस्टेबल को प्रोमोशन देकर सबइंस्पेक्टर (Sub Inspector Promotion List)बनाया गया है. 10 जुलाई को पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था. 4729 हेडकांस्टेबल को प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाए जाने पर डीजीपी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. कई लोंगों को रिटायरमेंट के नजदीक जाते जाते स्टार लगने की बेहद ख़ुशी है.
वहीं विपक्ष इस प्रमोशन को चुनावी मुद्दा मानकर चल रहा है. उनका कहना है कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये ये सब कर रही है ताकि अधिकारीयों में फैली नाराजगी दूर रहे.
देखिये सूची
Next Story