लखनऊ

लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे

Arun Mishra
13 Oct 2023 5:43 AM GMT
लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे
x
अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच आज सुबह लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए. अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. अभ्यर्थियों ने चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया जिसके चलते कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. गौर करने वाली बात है कि लखनऊ पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक तक नहीं लगी. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर दूसरी जगह पहुंचा दिया है.

गौरतलब है कि यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला (Teacher Recruitment Case) ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राहत नहीं पा सके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया. फिर आज सुबह सीएम आवास का घेराव करने पहुंच गए. अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की है. प्रदर्शन करने वाले लोग कट ऑफ लिस्ट में एक नंबर कम कर अभ्यर्थियों को शामिल करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला दे रहे हैं.



Next Story